भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में पुलिस के साथ भिड़ंत में अपने एक कार्यकर्ता के मारे जाने का दावा किया है. राज्य के बीजेपी नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि उलेन राय नाम के इस कार्यकर्ता के सीने पर छर्रों (pellet)के घाव थे. उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि ये बुलेट किसने दागे? पुलिस ने या बदमाशों ने.
Ulen Roy, BJP worker, died due to police lathicharge. He was demanding development of North Bengal. Pishi is the home minister of Bengal and is directly responsible for his death.
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) December 7, 2020
It is obvious that Pishi resents North Bengal and is targeting those opposed to TMC's injustice! pic.twitter.com/w0RNpDd7eT
बीजेपी बंगाल की ओर से पोस्ट किए गए ट्वीट में एक शख्स का शव नजर आ रहा है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जलपाईगुड़ी जिले के उलेन रॉय हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वे एक अस्पताल में बेड पर हैं.15 सेकंड के इस वीडियो में शव के ऊपर की पिंक कलर की शीट को घाव दिखाने के लिए उठाया गया है. बीजेपी का आरोप है कि ये घाव छर्रों (pellet) के हैं. इस ट्वीट में कहा गया है, 'बीजेपी कार्यकर्ता उलेन राय की मौत पुलिस के लाठीचार्ज के कारण हुई. वह नार्थ बंगाल में विकास की मांग कर रहा था. 'मौत और इसके कारण की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.गौरतलब है कि नॉर्थ बंगाल के सिलीगुड़ी कस्बे में आज सुबह दिलीप घोष, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी और लोकसभा सांसद तेजस्वी सांसद की अगुवाई में निकले विरोध मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारी, कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे. उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब पुलिस ने इस दौरान पुलिस ने वाटरकैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.