विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने रैंकिंग में सुधार का श्रेय PM मोदी को दिया

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने विश्व बैंक की कारोबार सुगमता सूची में भारत की रैंकिंग सुधरने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने रैंकिंग में सुधार का श्रेय PM मोदी को दिया
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने विश्व बैंक की कारोबार सुगमता सूची में भारत की रैंकिंग सुधरने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. शाह ने कहा कि इस रैंकिंग के परिणाम नागरिकों के जीवन में सुधार व विभिन्न सुधारों के कार्यान्वयन पर प्रधानमंत्री मोदी के ‘ध्यान’ को परिलक्षित करता है.शाह ने कहा है कि बेहतर कारोबारी माहौल के चलते उद्यमियों विशेषकर छोटे व मझौले उपक्रमों के लिए बेहतर कारोबारी अवसर बनेंगे.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की सत्ता के लिए पूरा जोर लगा रही बीजेपी, प्रचार में ताकत झोंकी

उल्लेखनीय है कि भारत ने विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगायी है. देश की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 100वें स्थान पर पहुंच गयी. इससे उत्साहित सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया, जिससे देश आने वाले वर्ष में कारोबार सुगमता के मामले में शीर्ष 50 देशों में शामिल हो सकता है.

VIDEO:कांग्रेस से तीन पीढ़ी का हिसाब मांग रही है अमेठी की जनता: अमित शाह​
नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के समय भारत की रैंकिंग 142 थी. पिछले साल यह 130 थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: