यह ख़बर 16 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

छठ पूजा पर दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की बीजेपी की मांग

खास बातें

  • दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लगभग 40 लाख लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
नई दिल्ली:

बीजेपी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह छठ पूजा के अवसर पर 19 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लगभग 40 लाख लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने पिछले साल भी यह मांग की थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे अस्वीकार कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने यह मांग भी की कि यमुना नदी के किनारे बने छठ घाटों की सुविधाएं बेहतर की जाएं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने उन घाटों में चिकित्सा और शौचालयों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ आपदा प्रबंधन के दलों को तैनात करने की भी सलाह दी। इस साल छठ पूजा 18 और 19 नवंबर को मनाई जाएगी।