विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

छठ पूजा पर दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की बीजेपी की मांग

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लगभग 40 लाख लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह छठ पूजा के अवसर पर 19 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा, दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लगभग 40 लाख लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने पिछले साल भी यह मांग की थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे अस्वीकार कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने यह मांग भी की कि यमुना नदी के किनारे बने छठ घाटों की सुविधाएं बेहतर की जाएं।

उन्होंने उन घाटों में चिकित्सा और शौचालयों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ आपदा प्रबंधन के दलों को तैनात करने की भी सलाह दी। इस साल छठ पूजा 18 और 19 नवंबर को मनाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छठ पूजा, दिल्ली में छठ पूजा, Chhath Puja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com