विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर बन रही बायोपिक, अक्‍टूबर में आएगी फिल्‍म 'साहेब'

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर बन रही बायोपिक, अक्‍टूबर में आएगी फिल्‍म 'साहेब'
बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक अक्टूबर तक आने की उम्‍मीद है।
मुंबई: फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे अपने दिवंगत ससुर व शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनाए जाने से खुश हैं। उनका मानना है कि उनके जीवन की कहानी पूरी दुनिया को बताए जाने की जरूरत है। स्मिता के बेटे राहुल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

उमंग कुमार और संदीप सिंह कर रहे हैं निर्माण
पिछले साल अगस्त में बाला साहेब पर फिल्म बनाने की घोषणा की गई थी। 'मैरी कॉम' के निर्देशक उमंग कुमार और संदीप सिंह, जिन्होंने उमंग के साथ 'सरबजीत' का निर्माण किया है, राशिद सईद और स्मिता के साथ इस फिल्म का भी निर्माण करेंगे।

हमेशा पहेली बने रहे बाला साहेब : स्मिता ठाकरे
स्मिता ने एक बयान में कहा, 'बाला साहेब हमेशा एक पहेली बने रहे। वह अपने प्रशंसकों और परिवार दोनों के लिए महान थे। उनकी यात्रा का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है।' उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उनके जीवन की कहानी साझा करने की जरूरत है, मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने अपने दादा और मेरे ससुर 'साहेब' पर बायोपिक बनाने की चुनौती ली है।' फिल्म 'साहेब' अक्टूबर में आएगी। अभी फिल्म के कलाकारों का चुनाव होना है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मिता ठाकरे, बाला साहेब ठाकरे, शिवसेना, बायोपिक, साहेब, Smita Thackeray, Bala Saheb Thackeray, Shivsena, Biopic, Saheb
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com