विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फेरेरा को धोखाधड़ी के मामले में राहत...

पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फेरेरा को धोखाधड़ी के मामले में राहत...
माइकल फेरेरा को क्यूनेट घोटाले में गिरफ्तार किया गया है (फाइल फोटो)
हैदराबाद: पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फेरेरा को धोखाधड़ी के मामले में हैदराबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने आगे की जांच पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि फेरेरा को पिछली रात मार्केटिंग संबंधी लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 78 साल के फेरेरा को तीन सहयोगियों सहित मुंबई में गिरफ्तार कर हैदराबाद ले जाया गया था.

फेरेरा और उनके तीन सहयोगियों पर गैरकानूनी रूप से QNet (जिसे भारत में पहले Questnet नाम से जाना जाता था) नाम के तहत पैसों के लेनदेन संबंधी स्कीम चलाने का आरोप है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें देशभर से लगभग पांच लाख निवेशकों ने धन लगाया था, जो अब इस धोखाधड़ी के शिकार हैं.

QNet ने निवेशकों को प्रलोभन देने हेतु अपनी मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम के लिए पिरामिड बिजनेस मॉडल का उपयोग किया, जो प्रतिबंधित है. यह भारत में "विहान डायरेक्ट मार्केटिंग सेलिंग कंपनी' के अंतर्गत संचालित की जा रही थी, जो मैग्नेटिक डिस्क, हर्बल उत्पाद बेचती थी और हॉलिडे स्कीम चलाती थी.  फेरेरा और उनके सहयोगी इसके डायरेक्टर थे.

कुछ निवेशकों की शिकायत के आधार पर जांचकर्ताओं ने QNet के 4 कर्मचारियों को हैदराबाद में गिरफ्तार किया. कल कंपनी के शीर्ष प्रबंधक पकड़े गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल फेरेरा, बिलियर्ड्स चैंपियन, क्यूनेट स्कैम, क्यूनेट घोटाला, Michael Ferreira, Michael Ferreira Arrested, Billiards Champion, Qnet Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com