फाइल फोटो
मुंबई:
मुंबई के इकनोमिक ओफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने आईआईएफए (IIFA) के आयोजक विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कंपनी के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई शुरू की है। आईआईएफए आयोजकों पर विवादित कंपनी क्यूनेट (QNET) से पैसा लेने का आरोप लगा है।
इकनोमिक ओफेंस विंग क्यूनेट कंपनी पर 406 करोड़ रुपयों के घोटाले की जांच कर रही है। आरोप है कि क्यूनेट आईआईएफए के आयोजक विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मिलकर आईआईएफए मंच के जरिए स्कैम को फैलाने की कोशिश कर रहा है।
इकनोमिक ओफेंस विंग इस बात की जांच करेगा कि आईआईएफए पर लगाए पैसे कहां से आए। शिकायतकर्ता का दावा है कि आईआईएफए अवॉर्ड में लगे पैसे क्यूनेट से ठगे गए लोगों के हैं।
इकनोमिक ओफेंस विंग क्यूनेट कंपनी पर 406 करोड़ रुपयों के घोटाले की जांच कर रही है। आरोप है कि क्यूनेट आईआईएफए के आयोजक विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मिलकर आईआईएफए मंच के जरिए स्कैम को फैलाने की कोशिश कर रहा है।
इकनोमिक ओफेंस विंग इस बात की जांच करेगा कि आईआईएफए पर लगाए पैसे कहां से आए। शिकायतकर्ता का दावा है कि आईआईएफए अवॉर्ड में लगे पैसे क्यूनेट से ठगे गए लोगों के हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इकनोमिक ओफ्फेंस विंग, आईआईएफए, विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कंपनी, क्यूनेट, कारवाही, शिकायतकर्ता, Economic Offens Wing, IIFA, Wizcraft International Entertainment Company, Qnet Scam, EOW, Complainant