विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

मुंबई : पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल परेरा गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का मामला

मुंबई : पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल परेरा गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का मामला
प्रतीकात्मक फोटो
  • परेरा सहित कुल पांच लोग क्यूनेट चीटिंग केस में आरोपी
  • मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम के नाम पर निवेशकों को ठगा
  • परेरा को 13 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई की सत्र अदालत ने पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल परेरा को 13 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. माइकल परेरा सहित कुल पांच लोग क्यूनेट चीटिंग केस में आरोपी हैं. आरोप है कि कंपनी ने मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की ठगी की. पूरे देश में  तकरीबन पांच लाख निवेशक ठगे गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर माइकल परेरा ने कंपनी के दूसरे डायरेक्टर के साथ अदालत में समर्पण किया. वहां माइकल परेरा की तरफ से वरिष्ठ वकील अमित देसाई ने दलील दी कि परेरा का कंपनी में सिर्फ शेयर था. वे कंपनी के कामकाज में शामिल नहीं थे. सेलेब्रिटी होने के नाते वे कंपनी के कार्यक्रमों में शामिल होते थे. चूंकि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजने की जरूरत नहीं है. लेकिन  अभियोजन पक्ष की मांग पर अदालत ने माइकल परेरा को  13 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, माइकल परेरा, बिलियर्ड्स चैंपियन, परेरा गिरफ्तार, ठगी, निवेशकों को ठगा, Mumbai, Michael Ferreira Arrested, Cheating Case, Former World Billiards Champion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com