विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

पाकिस्तान को पटखनी देकर भारत ने जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप, पंकज आडवाणी रहे जीत के हीरो

इस टूर्नामेंट में पंकज आडवाणी, टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे. इस सीजन आडवाणी का ये दूसरा एशियाई खिताब है और कुल मिलाकर उनका आठवां खिताब.

पाकिस्तान को पटखनी देकर भारत ने जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप, पंकज आडवाणी रहे जीत के हीरो
पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 3-0 से मात देते हुए खिताब जीता
  • भारत ने पाकिस्तान को मात देते हुए जीती एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप
  • पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 3-0 से मात दी
  • इस जीत में आडवाणी का बखूबी साथ निभाया उनके जोड़ीदार लक्ष्मण रावत ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को फाइनल में रौंदते हुए भारत ने किर्गिज़स्तान में खेली गयी एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया. भारत के स्टार स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को बेस्ट-ऑफ़-फाइव (best-of-five) फाइनल में 3-0 से मात देते हुए ये प्रतियोगता जीती. इस जीत में आडवाणी का बखूबी साथ निभाया उनके जोड़ीदार लक्ष्मण रावत ने. भारत की इस जोड़ी ने पाकिस्तान की मोहम्मद बिलाल और बाबर मसिह की जोड़ी को मुकाबले में टिकने का कोई मौक़ा नहीं दिया.

पंकज आडवाणी ने मुकाबले के शुरुआती फ्रेम में 83 का बेहतरीन ब्रेक मारते हुए बिलाल को मात दी और भारत ने बेस्ट-ऑफ़-फाइव का पहला फ्रेम आसानी से जीतते हुए 1-0 की बढ़त ले ली. इसके बाद रावत ने 73 का ब्रेक मारते हुए भारत को दूसरा फ्रेम जितवाया. इस फ्रेम में पाकिस्तान के बाबर मसिह एक भी अंक नहीं जुटा पाए. 2-0 की बढ़त लेने के बाद भारत को तीसरा फ्रेम जीतते ही खिताब हासिल हो जाता. पहले दो फ्रेम से बिलकुल विपरीत तीसरा फ्रेम रोमांचक रहा. इस फ्रेम में कभी भारत तो कभी पाकिस्तान हावी रहा. हालांकि लक्ष्मण रावत के 50 के ब्रेक और अंत में पंकज आडवाणी  के बेहतरीन क्लीयरेंस की बदौलत भारत ने ये फ्रेम जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए मुकाबला और चैंपियनशिप दोनों जीत ली.

इस टूर्नामेंट में आडवाणी, टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे. इस सीजन आडवाणी का ये दूसरा एशियाई खिताब है और कुल मिलाकर उनका आठवां खिताब. एशियाई सर्किट पर आडवाणी 6 बिलियर्ड्स, एक 6-रेड और एक टीम स्नूकर खिताब जीत चुके हैं. वहीं रावत का ये पहला खिताब है.


(न्यूज़ एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंकज आडवाणी, स्नूकर, बिलियर्ड्स, बिलियर्ड्स चैंपियन, एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप, भारत बनाम पाकिस्तान, भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल, Pankaj Advani, Snooker, Billiards, Asian Snooker Championship, India Vs Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com