विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

बिहार : आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव छुट्टी पर गए, कहा- 'मेरा रिप्लेसमेंट ढूंढ लें'

बिहार : आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव छुट्टी पर गए, कहा- 'मेरा रिप्लेसमेंट ढूंढ लें'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी लागू की है. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केके पाठक हैं बिहार में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव.
विभाग के एक अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर नाराज हैं पाठक.
जेडीयू लीडर को शराब पीते पकड़ने पर हुई थी अधिकारी की गिरफ्तारी.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से यह भी दरख्वास्त की है कि उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया जाए.

बताया जा रहा है कि पाठक आबकारी विभाग के एक अधिकारी की गिरफ्तारी से नाराज हैं. दरअसल उस अधिकारी ने जनता दल (यूनाइटेड) के स्थानीय अध्यक्ष चंद्रदेव कुमार सेन को शराबखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में नालंदा कोर्ट ने अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन इस घटना के बाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई नहीं चाहता कि प्रदेश में शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नीतीश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री, आबकारी विभाग, शराबबंदी, बिहार में शराबबंदी, Bihar, Nitish Kumar, Bihar CM, Excise Department, Bihar Alcohol Ban, Liquor Ban In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com