पटना:
बिहार सरकार ने सोन नदी की बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टरों की मदद मांगी है। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के बाणसागर बांध से इस बार बहुत ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से सोन नदी में बाढ़ आई है। बाढ़ की वजह से औरंगाबाद, अरवल और रोहतास ज़िलों के हालात बहुत खराब हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ वाले इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद कहा कि फौज की भी मदद ली जाएगी। वैसे नेशनल डिज़ॉस्टर रिलीफ फोर्स के जवान पानी में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं