बिहार की बोचहा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (Bihar Bochaha assembly seat By-election) राज्य के दो सबसे बड़े दलों बीजेपी और राजद के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. बोचहा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री और बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगने पहुंचे, वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी एक और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बोचहा का चुनाव न केवल तेजस्वी बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनता जा रहा है. जहां भाजपा ने अपने कमोवेश सभी मंत्रियों के अलावा 40 से अधिक विधायकों को प्रचार का ज़िम्मा एक हफ़्ते से अधिक से दिया हुआ हैं. हर वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए कई केंद्रीय मंत्री अब गली-गली घूम रहे हैं . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव प्रचार का ये फ़ोटो खुद ट्वीट किया.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में NDA प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में शेरपुर ग्राम में कई जगहों पर ग्रामीणों से जन सम्पर्क किया। pic.twitter.com/9loMQH19wm
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 9, 2022
भाजपा ने बेबी कुमारी जो यहां से एक बार निर्दलीय विधायक चुनी गई थीं, उनको जब उम्मीदवार बनाया तो उनके ख़िलाफ़ वोटर ख़ासकर कुछ जाति विशेष में नाराज़गी का अंदाज़ा नहीं था इसलिए अब बड़ी सभाओं से अधिक छोटे छोटे जनसंपर्क पर अधिक ज़ोर दिया जा रहा है. विधायक गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं . स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कुछ प्रचार के फ़ोटो शनिवार को ट्वीट किए .
जिला मुजफ्फरपुर में बोचहां विधानसभा से NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी जी के पक्ष में पंचायत वैकटपुर के लक्ष्मी चौक में आयोजित सभा में मा० उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी, मा० मंत्री जीवेश मिश्रा जी, मा० विधायक श्री संजय सरावगी जी के साथ NDA के पक्ष में वोट की अपील की। pic.twitter.com/RWUTdIUYDY
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) April 9, 2022
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के ऐसे सभाओं में लोग तो जुट रहे हैं लेकिन उनके भाषण से लग रहा हैं कि वो अपने परंपरा गत वोटर के अलावा भाजपा के परंपरागत वोटर जैसे अगडी जाति के लोगों को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं .
“व्यवहार में तब्दीली लाइएगा और अनुशासन में रहकर डोर-टू-डोर जन-जन से मिलियेगा तो समाज का हर वर्ग आपको सीने से लगाएगा।”
— Sarika Paswan (@SarikaPaswanRJD) April 9, 2022
चुपचाप लालटेन छाप@RJDforIndia pic.twitter.com/drfzEQvIF7
हालाँकि भाजपा के लिए सरदर्द वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार भी हैं, क्योंकि माना जा रहा हैं कि जो भी वोट इस पार्टी को जाएगा वो एनडीए का ही वोट होगा और इसका लाभ राष्ट्रीय जनता दल को आख़िरकार मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं