Bharat Bandh Today Live Updates: किसानों के भारत बंद के आह्वान से रेलवे, हाईवे और मेट्रो सेवा पर गहरा असर पड़ा है. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर कारों का लंबा रेला देखा गया.दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे, एनएच 9 और एनएच 24 पर भी भीषण जाम लगा. किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है. दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर को भी ब्लॉक कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने ऐहतियातन लाल किला जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने (27 सितंबर) भारत बंद (Bharat Bandh on 27th September) का आह्वान किया था. इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब जैसे उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा ह. हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सुरक्षा कारणों से लाल किला और एक अन्य मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. किसान संगठनों ने सभी देशवासियों को बंद में शामिल होने के साथ-साथ इसे पूरी तरह से सफल बनाने की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है. 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल 27 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन किसान विरोधी काले कानूनों को मंजूरी दी थी और उन्हें लागू किया था. कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक देशभर में पूरी तरह से बंद रहेगा.'' राकेश टिकैत( Rakesh Tikait) ने कहा है कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और एंबुलेंस समेत किसी भी आपात सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. बंद को कांग्रेस, लेफ्ट, राजद समेत 10 से ज्यादा विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है. बिहार में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar National Highway) को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.
Bharat Bandh Updates:
तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संघों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि उसके भारत बंद के आह्वान को 23 से अधिक राज्यों में "अभूतपूर्व और ऐतिहासिक" प्रतिक्रिया मिली और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद का आंध्र प्रदेश में कुछ खास असर नहीं पड़ा. हालांकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया. राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार तड़के से हो रही भारी से अत्यंत भारी बारिश का सामान्य जनजीवन के साथ ही 'भारत बंद' पर भी असर पड़ा है. तिरूपति, अनंतपुरामु और कडप्पा जैसे कुछ स्थानों पर विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया.
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान गुजरात में स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. हालांकि राजमार्गों पर अवरोध के कारण कुछ देर तक यातायात के बाधित होने की खबरें हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सोमवार का दिन किसानों के भारत बंद के नाम रहा. पंजाब से लेकर केरल तक भारत बंद का असर देखने को मिला, किसान सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक देशभर के कई महत्वपूर्ण हाईवे और रेल की पटरियों को जाम कर प्रदर्शन करते नज़र आए. भारत बंद की वजह से देश की राजधानी दिल्ली की तमाम सीमाओं पर ज़बरदस्त जाम रहा.
असम में सोमवार को भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया. सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से संचालित रहा, बाजार खुले, और कार्यालयों में सामान्य उपस्थिति दर्ज की गई. बंद का समर्थन करने वाली विपक्षी कांग्रेस ने राज्य में कोई विरोध कार्यक्रम आयोजित नहीं किया.
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार गन्ने के मूल्य को लेकर वादाखिलाफी कर रहीहै. गन्ने का दाम उसने 450 रुपयेप्रति क्विंटल तक करने का वादाकिया था, लेकिन अभी भी यह 350 रुपये ही है.
He (Yogi Adityanath) had promised in the manifesto to raise value of sugarcane to Rs 375-Rs 450, yet he increased only Rs 25. He should give an account of the losses faced. The govt has failed completely. Crops are not being sold at MSP rates: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/2tFjzDun4f
- ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) खुद को किसानों को नेता बताते हुए भारत बंद का आह्वान करते हैं. जबकि इससे अर्थव्यवस्था और किसानों को नुकसान पहुंचता है. असल में वो Taliban की राह पर चल रहे हैं.
दिल्ली और यूपी के ग़ाज़ीपुर बार्डर पर किसानों ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी को वापस लौटाया,अनिल चौधरी भारत बंद का समर्थन करने पहुंचे थे पर किसानों ने कहा कि वो किसी राजनीतिक दल आंदोलन स्थल पर रहने की अनुमति नहीं दे सकते @ndtv pic.twitter.com/h1iUlqyToa
- Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) September 27, 2021
#WATCH | Karnataka: Several organizations carried out a rally from Bengaluru Town Hall area to Mysore bank circle to observe Bharat Bandh today against 3 farm laws pic.twitter.com/2Efp159Bi9
- ANI (@ANI) September 27, 2021
किसानों ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को ग़ाज़ीपुर बार्डर से हटाया .. अनिल किसानों को समर्थन देने पहुंचे थे.. किसानों ने कहा कि किसी राजनीतिक दल को मंच नहीं दे सकते #farmerprotest #bharatband @ndtv pic.twitter.com/pbXzZRNj2O
- Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) September 27, 2021
भारत बंद के दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद (Lal Qila metro station closed) कर दिया गया है. इस स्टेशन से कोई भी यात्री प्रवेश नहीं कर सकेगा और न ही यहां मेट्रो रुकेगी. लाल किला जाने वाले रास्तों को दिल्ली पुलिस पहले ही बंद कर चुकी है.
किसानों ने मुज़फ़्फ़रनगर के पास दिल्ली -हरिद्वार highway बंद किया. सैकड़ों किसानों ने कृषि कानूनों को वापसी को लेकर किया प्रदर्शन
Bharat Bandh : दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद जाने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है.
Tarffic Alert
- Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 27, 2021
Due to closed of national highway no 24 and n. H. 9. By protesters
Diversion is being continued informed is as under
1. Commuters'/ motorist coming from Sarai Kale Khan take alternate route for Ghaziabad i.e.
Vikas Marg for Ghaziabad and for Noida via DND.
Traffic Alert
- Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 27, 2021
Traffic movement is closed on Red Fort Both the carriageways Chhatta Rail and Subhash Marg are closed from both sides.
हरियाणा (Haryana Bharat Bandh News) के बहादुरगढ़ जिले में किसान रेलवे ट्रैक पर आ गए और कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
Bahadurgarh(Haryana) Railway station #farmerprotest #bharatband @ndtv pic.twitter.com/LmVcgnbpnE
- Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) September 27, 2021
Punjab: Protesters agitating against the three farm laws sit on railway tracks at Devidaspura village in Amritsar, in support of Bharat Bandh called by farmer organisations today. pic.twitter.com/u8jHzKeW82
- ANI (@ANI) September 27, 2021
Train operations affected in Delhi, Ambala and Firozpur divisions as people are sitting on railway tracks. More than 20 locations are being blocked in Delhi division. About 25 trains affected in Ambala and Firozpur divisions: Northern Railway#BharatBandh
- ANI (@ANI) September 27, 2021
Massive traffic snarl seen at Gurugram-Delhi border as vehicles entering the national capital are being checked by Delhi Police and paramilitary jawans, in wake of Bharat Bandh called by farmer organisations today. pic.twitter.com/dclgkqp3X1
- ANI (@ANI) September 27, 2021
Bharat Bandh पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हम कृषि कानूनों के खिलाफ दस साल तक भी आंदोलन को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमें बिना शर्त वार्ता को बुलाए तो हम कहीं भी चर्चा को तैयार हैं.
Ambulances, doctors or those going for an emergency can pass through. We've not sealed down anything, we just want to send a message. We appeal to the shopkeepers to keep their shops closed for now and open only after 4pm. No farmer is coming here from outside: Rakesh Tikait, BKU pic.twitter.com/HaBDbFFKLT
- ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके में किसानों ने बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसान इस दौरान नारेबाजी करते दिखे. जबकि वहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं.
Delhi-Amritsar National Highway blocked at Shahabad in Haryana's Kurukshetra by protesting farmers, agitating against farm laws.
- ANI (@ANI) September 27, 2021
Farmer organisations have called a "Bharat Bandh" today against the three farm laws. pic.twitter.com/8IhoCCgFIC
Bihar: RJD leader Mukesh Raushan and other members & workers of the party protest in Hajipur, in support of Bharat Bandh called by farmer organisations against the 3 farm laws. Traffic congestion seen on Hajipur-Muzaffarpur road, movement on Mahatma Gandhi Setu affected too. pic.twitter.com/lX9M0cfNoa
- ANI (@ANI) September 27, 2021
Security Update
- Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 27, 2021
Entry/exit for Pandit Shree Ram Sharma has been closed.
Bharat Bandh : किसानों ने भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस, लेफ्ट, आरजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और डीएमके समेत तमाम दल आए हैं. किसान कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर भारत बंदकर रहेहैं, जगह हाईवे और रेल ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने भारत बंद को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया, गाजीपुर बॉर्डर बंद
Traffic Alert
- Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 27, 2021
Traffic movement has been closed from UP towards Ghazipur due to protest.
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ''केन्द्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत और दुखी देश के किसान इनकी वापसी की मांग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में आन्दोल कर रहे हैं और उन्होंने सोमवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है जिसके शांतिपूर्ण आयोजन को बसपा का समर्थन.''1. केन्द्र द्वारा जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से असहमत व दुःखी देश के किसान इनकी वापसी की माँग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश व खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आन्दोलित हैं व कल 'भारत बंद' का आह्वान किया है जिसके शान्तिपूर्ण आयोजन को बीएसपी का समर्थन।
- Mayawati (@Mayawati) September 26, 2021
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता सोमवार को किसान यूनियन द्वारा आहूत किये गए शांतिपूर्ण ''भारत बंद'' को अपना पूरा समर्थन देंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ''हम अपने किसानों के अधिकार में विश्वास करते हैं और काले कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई में हम उनके साथ खड़े रहेंगे.'' वेणुगोपाल ने कहा, ''सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों, संगठन प्रमुखों से अनुरोध है कि वे देशभर में शांतिपूर्ण भारत बंद में हमारे अन्नदाता के साथ आएं.''@INCIndia & our workers will extend our full support to the peaceful Bharat Bandh called by farmer unions tomorrow, the 27th September.
- K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 26, 2021
We believe in the right of our farmers & we will stand by them in their fight against the black farm laws.