नई दिल्ली:
कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को पार्टी से निलंबित कर दिया। नागर पर 35 साल की एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है।
महिला ने अपनी प्राथमिकी में नागर पर अपने सरकारी बंगले में 11 सितंबर को उसके साथ बलात्कार एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार नागर उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने बंगले में ले गए थे।
महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद नागर ने डेयरी, खादी एवं ग्रामीण उद्योगों के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के राजस्थान मामलों के प्रभारी एवं महासचिव गुरूदास कामथ ने कहा, ‘बाबूलाल नागर को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित किया जाता है।’ उन्होंने कहा कि एआईसीसी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति को लिखित में इसकी जानकारी दी।
53 वर्षीय नागर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि उनके राजनीति विरोधी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें ‘फंसाने’ की कोशिश कर रहे हैं।
मामले को लेकर शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में नागर की चिकित्सा जांच की गई।
महिला ने अपनी प्राथमिकी में नागर पर अपने सरकारी बंगले में 11 सितंबर को उसके साथ बलात्कार एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार नागर उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने बंगले में ले गए थे।
महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद नागर ने डेयरी, खादी एवं ग्रामीण उद्योगों के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के राजस्थान मामलों के प्रभारी एवं महासचिव गुरूदास कामथ ने कहा, ‘बाबूलाल नागर को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित किया जाता है।’ उन्होंने कहा कि एआईसीसी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति को लिखित में इसकी जानकारी दी।
53 वर्षीय नागर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि उनके राजनीति विरोधी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें ‘फंसाने’ की कोशिश कर रहे हैं।
मामले को लेकर शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में नागर की चिकित्सा जांच की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान के पूर्व मंत्री, बाबूलाल नागर, कांग्रेस से निलंबित, राजस्थान के मंत्री, बाबू लाल नागर, दुष्कर्म का मामला, Rajasthan Minister Booked For Rape, Rajasthan Minister, Babu Lal Naagar