विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया

खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया
मंगलवार को गृह मंत्रालय में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली: पिछले साल रियो ओलंपिक में शामिल हुए उत्तर-पूर्व के 9 खिलाड़ियों को दिल्ली में सम्मानित करने के मामले में केंद्र सरकार से चुनाव आयोग ने जवाब तलब किया है. आयोग ने इस मामले में गृह मंत्रालय और उत्तर पूर्व के विकास से जुड़े मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है.  मंगलवार को दिल्ली में एक समारोह में इन दो मंत्रालयों द्वारा जिन 9 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें से पांच मणिपुर के हैं.
 
ec notice north east players awarded

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने मणिपुर के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया?

मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए आने वाली 4 और 8 मार्च को दो चरणों में वोट डाले जाने हैं. आयोग ने पूछा है कि किन परिस्थितियों में बिना चुनाव आयोग को बताए यह सम्मान समारोह किया गया. नियमों के मुताबिक आचार संहिता लागू होने पर सरकारें कोई ऐसा काम नहीं कर सकतीं जो मतदाता को लालच देने या रिझाने के लिए हो और जिसका असर पक्षपात पूर्ण होता हो. इसी बात के मद्देनजर यह चिट्ठी लिखी गई है. अब सरकार को 4 मार्च को अपराह्न 3 बजे तक आयोग को जवाब देना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com