ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)के विधायक रफीकुल इस्लाम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (RSS)की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की है. असम के विधायक रफीकुल ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और RSS के बीच काफी समानता है और दोनों ही धर्म के आधार पर देश के लोगों को बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'जिन्ना ने देश को दो हिस्सों-भारत और पाकिस्तान में विभाजित किया और बीजेपी व आरएसएस भी यही कर रहे हैं. वे हिंदू और मुस्लिम, दलित और गैर दलित को बांट रहे हैं. '
AIUDF के विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी जाति, समुदाय और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का समर्थन नहीं करती लेकिन बीजेपी की सरकार नफरत फैलाने का काम करती है और यह अच्छा संकेत नहीं है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी करते हुए असम के विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी 'द कश्मीर फाइल्स' का समर्थन कर रहे हैं और उनहें कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. उन्हें कश्मीर में हुई हत्याओं की भी जांच करली चाहिए जो कि पीएम और बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी है. कश्मीरी पंडितों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए लेकिन बीजेपी का मकसद सिर्फ नफरत फैलाना है.'
- ये भी पढ़ें -
* "अच्छा है किसी ने मेरे काम को पहचाना": पद्म भूषण मिलने पर बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
* "'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
* "जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल
बिहार में तीन दिनों में 30 लोगों की मौत, परिजन बोले- शराब पीने से गई जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं