विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

असम चुनाव : चुनाव आयोग की कार्रवाई, BJP नेता हिमंता बिस्वा सरमा के 48 घंटे तक प्रचार करने पर लगाई रोक

इससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत पर बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था.

असम चुनाव : चुनाव आयोग की कार्रवाई, BJP नेता हिमंता बिस्वा सरमा के 48 घंटे तक प्रचार करने पर लगाई रोक
हिमांता बिश्‍व सरमा की गिनती असम के कद्दावर बीजेपी नेताओं में की जाती है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली/गुवाहाटी:

Assam Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने असम के बीजेपी नेता हिमांता बिश्‍व सरमा पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया है. हिमांता की ओर से एक नेता पर NIA की कार्रवाई की धमकी देने पर यह कार्रवाई की गई है.चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत पर बीजेपी नेता और असम के मंत्री बिश्‍व सरमा के खिलाफ यह कदम उठाया है.गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत पर बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बिस्वा सरमा ने हग्रामा मोहिलारी (Hagrama Mohilary) के खिलाफ धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है. मोहिलारी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (Bodoland People's Front) के प्रमुख हैं, जिन्होंने चुनाव के ठीक पहले बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

असम में BJP कैंडिडेट की कार से EVM लाने पर पोलिंग टीम बर्खास्त, बूथ पर फिर से होगी वोटिंग

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आय़ोग को 30 मार्च को एक शिकायत सौंपी थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि बिस्वा सरमा ने मोहिलारी को सार्वजनिक रूप से धमकी दी. इसमें सरमा ने कथित तौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मोहिलारी को जेल भेजने की बात कही थी.आयोग को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सरमा के बयान का पूरा अंश मिला था. इसमें सरमा ने कहा है अगर हग्रामा मोहिलारी ने उग्रवाद का रास्ता चुना तो वह जेल जाएगा. यह सीधी बात है. अगर मोहिलारी ने बाथा को प्रोत्साहित किया तो उसे जेल जाना पड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com