नई दिल्ली:
वोट फॉर नोट कांड में विकीलीक्स के ख़ुलासे बिलकुल सही हैं… ये कहना है ख़ुद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज का…। एनडीटीवी के चेयरमैन डॉ. प्रणय रॉय से बातचीत में असांज ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश को गुमराह कर रहे हैं। संसद में नोटों के बंडल उछाले जाने के करीब ढाई साल बाद विकीलीक्स के खुलासों में सामने आए केबल्स ने भी दोहराया कि तब मनमोहन सरकार को बचाने के लिए सांसदों की खरीद-फरोख्त हुई थी। इस पर मचे हंगामे के बाद खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इससे इनकार किया। लेकिन, एनडीटीवी से बात करते हुए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज का कहना है इन खुलासों का पुख्ता आधार है और मनमोहन सिंह अपने देश को गुमराह कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असांज, दावा, गुमराह, पीएम