Gumraah Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ढेर हुई आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की गुमराह, कमाए इतने करोड़

Gumraah Box Office Collection Day 2: साउथ की रीमेक तडम के रीमेक गुमराह के दूसरे दिन की कमाई यानी पहले शनिवार की कमाई सामने आ गई है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा देखने को मिली है.

Gumraah Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ढेर हुई आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की गुमराह, कमाए इतने करोड़

Gumraah Box Office Collection Day 2: गुमराह ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली:

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर गुमराह का दूसरा दिन निकल चुका है. जहां सेलेब्स से फिल्म को अच्छे रिव्यू है तो वहीं दोनों एक्टर्स की तारीफ भी की है, जो कि दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. इसी बीच दूसरे दिन की कमाई यानी पहले शनिवार की कमाई सामने आ गई है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा देखने को मिली है. हालांकि वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई कितनी होती है यह देखने लायक है. 

गुमराह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, गुमराह ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.10 की कमाई की थी. जबकि शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 2.35 करोड़ नेट हो गई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर और भी कई नई फिल्में आई हैं, जिसमें द सुपर मारियो ब्रॉस मूवी और द पॉप एक्सोरसिस्ट ने गुमराह फिल्म से ज्यादा कमाई की है, जो कि फिल्म के लिए चिंता वाली बात है. 

गुमराह पर फैन्स का रिएक्शन

इन दिनों सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैंस का जवाब देते रहते हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर से जब फैन ने बोला, हमने फिल्म का ओरिजनल तमिल वर्जन तडम देख ली है इसलिए गुमराह देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, जिस पर एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे और आदित्य के लिए देख लो सर. इस जवाब पर फैंस ने भी एक्ट्रेस के क्यूटनेस का जवाब दिया है. 

बता दें, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर गुमराह 2019 की तमिल फिल्म 'तडम' की रीमेक है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com