विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2021

मधुपुर-अहमदाबाद ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी, बैद्यनाथ धाम को सोमनाथ धाम से जोड़ेगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मधुपुर-अमहमदाबाद एक्सप्रेट ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मधुपुर-अहमदाबाद ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी, बैद्यनाथ धाम को सोमनाथ धाम से जोड़ेगी
मधुपुर-अहमदाबाद ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

झारखंड (Jharkhand) के मधुपुर (Madhupur) से गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) के लिए आज रविवार को नई ट्रेन की शुरुआत हुई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मधुपुर-अमहमदाबाद एक्सप्रेट ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मधुपुर स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम में सूबे के मंत्री हफिजुल हसन, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक रणधीर सिंह और रेलवे के अधिकारियों समेत कई लोग मौजूद रहे.

इस अवसर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बैद्यनाथ धाम को सोमनाथ धाम से जोड़ने के लिए इस ट्रेन की शुरुआत की गई है. यह ट्रेन भारत की सांस्कृतिक कड़ियों को जोड़ेगी.

यह भी पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com