दिल्ली के जहांगीरपुरी में कोरोना संक्रमित परिवार को लेकर केजरीवाल पर ओवैसी का तंज : CM को व्हॉट्सऐप के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा है.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कोरोना संक्रमित परिवार को लेकर केजरीवाल पर ओवैसी का तंज : CM को व्हॉट्सऐप के लिए मसाला नहीं बनाना चाहिए

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जहांगीरपुरी में कोरोना के कई मामले
  • असदुद्दीन ओवैसी का केजरीवाल पर तंज
  • 'व्हाट्सएप के लिए नहीं बनाना चाहिए कंटेंट'
नई दिल्ली:

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों के कोरोनावायरस (Delhi Coronavirus Report) से संक्रमित होने की खबर मिलते ही राजधानी में हड़कंप मच गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा इस बारे में कहे जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था. उन्होंने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के चलते परिवार के 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. तथ्यों को जांचने से जुड़ी एक वेबसाइट ने दावा किया है कि यह खबर सही नहीं थी. जिसके बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, 'अस्पतालों ने अजीमन बीबी में लक्षण दिखने के बावजूद टेस्ट नहीं किया था और उनके अंतिम संस्कार के बाद उन्हें पता चल गया कि वह कोरोना पॉजिटिव थीं. मुख्यमंत्री अपनी सरकार की इन कमियों को कैसे पूरा करेंगे. उन्होंने अपनी कल्पना से परिवार के 26 लोगों को कोरोना संक्रमित बताया और उनपर इसका इल्जाम लगा दिया. एक मुख्यमंत्री को व्हॉट्सऐप के लिए कंटेंट तैयार नहीं करना चाहिए.'

CM अरविंद केजरीवाल के दावे को गलत साबित करने वाली खबर के मुताबिक, 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जहांगीरपुरी में एक समुदाय के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी एक ही परिवार से हैं. उनके घर एक-दूसरे से सटे हैं.

CM ने आगे कहा था कि कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद वह लोग एक-दूसरे के घर गए. जांच में पता चला है कि परिवार में 26 लोग हैं ही नहीं. परिवार में 15 लोग हैं और सभी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. बताते चलें कि दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी गलत जानकारी पर कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'फैमिली है या मोहल्ला.'

VIDEO: मरकज में देश-विदेश से फंडिंग की जांच शुरू

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com