नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को आरुषि हत्याकांड मामले में राजेश तलवार और नूपुर तलवार के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने पर रोक लगा दी है। आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज हत्याकांड में गाजियाबाद की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने राजेश और नूपुर तलवार के खिलाफ मामला चलाने का आदेश दिया था। निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ तलवार दंपति उच्च न्यायालय गए थे लेकिन उच्च न्यायालय से उन्हें राहत नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरुषि, मामले, तलवार, सुप्रीम कोर्ट, राहत