विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

उग्रवादी संगठन उल्फा के शीर्ष नेता अनूप चेतिया को बांग्लादेश सरकार ने भारत को सौंपा

उग्रवादी संगठन उल्फा के शीर्ष नेता अनूप चेतिया को बांग्लादेश सरकार ने भारत को सौंपा
अनूप चेतिया का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली:

उग्रवादी गुट यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा के शीर्ष नेता अनूप चेतिया को बांग्लादेश सरकार ने भारत को सौंप दिया है।

भारत, बांग्‍लादेश से चेतिया की काफी समय से कस्‍टडी मांग रहा था, लेकिन पड़ोसी देश इससे स्‍वीकार नहीं कर रहा था, लेकिन चेतिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सक्रिय रूप से जुड़ने के चलते भारत को सौंपा गया है।

उल्फा के शीर्ष नेता अनूप चेतिया को भारत के हवाले किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात कर आतंकवाद के खिलाफ उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री हसीना को दिवाली पर शुभकामनाएं दी और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।'

(इनपुट भाषा से भी)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम, उल्फा, उल्फा नेता अनूप चेतिया, अनूप चेतिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्‍लादेश, United Liberation Front Of Assam, ULFA, ULFA Leader Anup Chetia, Anup Chetia, PM Narendra Modi, Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com