विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2011

अन्ना के अनशन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुंबई: मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना हजारे के तीन दिन के अनशन को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने अनशन स्थल पर 2000 कांस्टेबल तथा 200 उप-निरीक्षकों को तैनात कर समूचे इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है। हजारे दोपहर में रालेगण सिद्धी से रवाना होंगे और देर शाम तक यहां पहुंचेंगे। मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाला उपनगरीय बांद्रा-कुर्ला परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी 2000 कांस्टेबल, 200 पुलिस उप-निरीक्षक तथा राज्य आरक्षित पुलिस बल के छह प्लाटून पर होगी। इसके अलावा त्वरित कार्रवाई बल की तीन टीम तथा दो बम निरोधक दस्ता भी तैनात होंगे। मैदान से बाहर निकलने के लिये छह आपात द्वार होंगे। मैदान में आग बुझाने के लिये 16 अग्निशमन उपकरण तथा 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। हजारे कल 11 बजे अनशन शुरू करेंगे। लोकपाल विधेयक पर संसद में बहस से पहले टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा सांसदों को खुला पत्र लिखकर मजबूत भ्रष्टाचार निरोधक कानून लाने का अनुरोध किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, अनशन स्थल, सुरक्षा, Anna, Anshan, Isthal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com