विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

आजम के बारे में सवाल पूछा तो अमर सिंह बोले, 'मेरे कान खराब हैं, कुछ सुनाई नहीं दे रहा'

आजम के बारे में सवाल पूछा तो अमर सिंह बोले, 'मेरे कान खराब हैं, कुछ सुनाई नहीं दे रहा'
अमर सिंह की फाइल तस्वीर
आजमगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा घोषित प्रत्याशी अमर सिंह ने अपने घोर प्रतिद्वंद्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खान के बारे में सवाल पूछे जाने पर अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, 'आजकल मेरे कान खराब हो गए हैं।'

'मेरे लिए मुलायम के दिल में जगह है, यह बड़ी बात'
अपने पैतृक गांव तरवां पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के स्नेह और विश्वास की वजह से उन्हें सपा से राज्यसभा का टिकट मिला है। मुलायम के दिल में उनके लिए जगह है, यह बड़ी बात है। सपा से टिकट मिलने पर आजम खान की कड़ी आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर अमर सिंह ने कहा, 'मेरे कान आजकल खराब हैं। कुछ सुनाई नहीं दे रहा है...इलाज करा रहा हूं।'

गौरतलब है कि करीब छह साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में सपा से निकाले गए राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को सपा प्रमुख ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए फिर से प्रत्याशी बनाया है।

आजम ने कहा था- 'मालिक के फैसले को भला कौन चुनौती दे सकता है'
आजम खान ने उन्हें टिकट दिए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिकायती लहजे में कहा था कि नेता जी (मुलायम) तो पार्टी के मालिक हैं और मालिक के फैसले को भला कौन चुनौती दे सकता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
आजम के बारे में सवाल पूछा तो अमर सिंह बोले, 'मेरे कान खराब हैं, कुछ सुनाई नहीं दे रहा'
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com