विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

आरजेडी-जेडीयू के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अटूट है महागठबंधन

आरजेडी-जेडीयू के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अटूट है महागठबंधन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से गले मिलते आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों में आरोप-प्रत्यारोप के बीच खामोश रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। लालू प्रसाद ने अपने दल के नेताओं को बेवजह बयानबाजी करने से बचने की नसीहत भी दी।

एनडीए पर साधा निशाना
महागठंबधन को अटूट बताते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) भ्रम ना फैलाए। महागठबंधन अटूट है, लार मत टपकाए। आपको कोई लाभ नहीं होने जा रहा है। आप सब थके और बुरी तरह हारे हुए लोग हैं।'
'लालू ने आगे लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 'जंगलराज' का दुष्प्रचार व ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता ने आप सबों को झाड़ू से बुहार कर बाहर फेंक दिया।'
पूर्व रेलमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में एनडीए नेताओं से कहा, 'बिहार के गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों ने पूर्णविश्वास के साथ महागठबंधन को जो पूर्ण बहुमत दिया है उस अपच के कारण आप लोगों को 'वोमेटिंग' हो रहा है।'
आरजेडी नेताओं को लालू की नसीहत
लालू प्रसाद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे लिखा, 'आप लोग छह महीना से कोमा में हैं, अपनी सांस संभालिए। महागठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है। जो भी इस पर छेनी-हथौड़ा चलाएगा, उसकी छेनी टूट जाएगी।' उन्होंने अपने दल के लोगों को नसीहत देते हुए कहा, 'बेवजह बयानबाजी से परेहज करें, कोई बात हो तो हमसे साझा करें।'
उल्लेखनीय है कि बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, सांसद तस्लीमुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा था। बाद में हालांकि राजद ने सांसद तस्लीमुद्दीन को पार्टी ने 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, लालू प्रसाद यादव, जेडीयू आरजेडी महागठबंधन, एनडीए, बीजेपी, नीतीश कुमार, Bihar, Lalu Prasad Yadav, JDU-RJD Alliance, NDA, BJP, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com