
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया गया है. कैनबरा में पहले टी20 मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी थी.रविंद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके ‘कनकशन' (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल मैदान में उतरे थे. जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी थी.
जडेजा अब बाकी बचे 2 मुकाबले से बाहर हो गए हैं.बीसीसीआई की तरफ से जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गयी है. बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि जडेजा अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. शनिवार को उनके कुछ जरूरी स्कैन होने हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं