विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2020

कृषि मंत्री ने फिर दोहराया, सरकार किसानों से बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरी किसानों से प्रार्थना है कि वे नए कृषि सुधार कानूनों की भावना को समझें, सरकार किसानों की समस्या पर विचार के लिए खुले मन से तैयार है

कृषि मंत्री ने फिर दोहराया, सरकार किसानों से बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है.
नई दिल्ली:

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज फिर कहा कि ''भारत सरकार किसानों के साथ वार्ता के लिए पूरी तरह से तैयार है. उम्मीद है कि जल्द ही किसान संगठन विचार करके वार्ता की तिथि की सूचना देंगे. मैं आशावान हूं कि हम समाधान की तरफ अग्रसर होंगे.'' कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार की ओर से कानूनों में संशोधन के लिए सुझाव मांगे गए और सरकार की किसान संगठनों से पांच दौर की बातचीत भी हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका.

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कृषि भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि ''मेरी किसानों से प्रार्थना है कि वे नए कृषि सुधार कानूनों की भावना को समझें. सरकार किसानों की समस्या पर विचार के लिए खुले मन से तैयार है. मुझे विश्वास है कि वार्ता होगी और समाधान निकलेगा.''

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना के तहत नौ करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: