हैदराबाद:
दोहरे बम विस्फोट से दहल उठे शहर के व्यस्त दिलसुखनगर इलाके में स्थितियां पहले की तरह सामान्य हो रही है। दुकानें और सड़क किनारे में लगने वाली खाने-पीने की दुकानों में फिर से कामकाज शुरू हो गया है।
बस स्टैंड के करीब आतंकी हमले के दो दिन बाद यातायात भी आज सामान्य हो गया और कारोबारी प्रतिष्ठान भी खुल गए हैं। दिलसुखनगर में काफी शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, सरकारी दफ्तर, कई मॉल और कई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान हैं। धमाकों के बाद से इलाके में भय का माहौल है।
एक निजी कंपनी के कर्मचारी कृष्णा प्रसाद ने कहा, लेकिन, जिंदगी चल रही है। इस तरह की चीजें फिर नहीं होनी चाहिए। बहरहाल, सरकारी उस्मानिया अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बस स्टैंड के करीब आतंकी हमले के दो दिन बाद यातायात भी आज सामान्य हो गया और कारोबारी प्रतिष्ठान भी खुल गए हैं। दिलसुखनगर में काफी शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, सरकारी दफ्तर, कई मॉल और कई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान हैं। धमाकों के बाद से इलाके में भय का माहौल है।
एक निजी कंपनी के कर्मचारी कृष्णा प्रसाद ने कहा, लेकिन, जिंदगी चल रही है। इस तरह की चीजें फिर नहीं होनी चाहिए। बहरहाल, सरकारी उस्मानिया अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं