कोहरे के दौरान लापरवाही के चलते भी होती हैं दुर्घटनाएं
नई दिल्ली:
घनेकोहरे के कारण अंबाला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर हरियाणा परिवहन की एक बस समेत कई वाहन आज टकरा गए जिसमें छह लोग घायल हो गए. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई ले जाया गया. गहरे कोहरे के कारण इलाके में दृश्यता आज काफी कम रही. पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर यातायात बहाल किया. गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में कोहरे के हर साल काफी दुर्घटनाएं होती हैं फिर भी लोग उचित बचाव नहीं करते हैं. सरकार की ओर से सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कई तरह के उपाय बताती है लेकिन लापरवाही के चलते इन पर कोई ध्यान नहीं देता है जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं.
रेलवे करेगा इस नई तकनीक का इस्तेमाल, तो कोहरे में लेट नहीं होंगी ट्रेनें
कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें खयाल
1- अपनी कार में फॉग लाइट जरूर लगवाएं. कई लोग इस बात को हमेशा नजरंदाज करते हैं. लेकिन फॉग लाइट का फायदा यह होता है कि इससे विजिबिलिटी बढ़ जाती है.
2- गाड़ी को हमेशा नियंत्रित गति से चलाएं ताकि मौका पर पड़ने पर उसे आसानी से रोका जा सके.
3- अगर आप रोज एक ही रास्ते से निकलते हैं तो उन रास्तों में जहां पर सबसे कम विजिबिलिटी रहती है उसकी पहचान कर लें.
4- नदी और तालाब के आसपास गाड़ी की गति की बिलकुल धीमे कर लें और अपनी ही लेन में चलें.
5- अगर विजिबिलटी बेहद कम है तो कोशिश करें कि गाड़ी सड़कों पर बनी सफेद लाइन के सहारे ही चलाएं.
वीडियो : बढ़ रहा है कोहरे का प्रकोप
6- एक बात का हमेशा ध्यान रखें कभी बीच सड़क या किनारे गाड़ी न खड़ीं करें कोई दूसरा भी आपकी गाड़़ी को ठोंक सकता है.
6- अगर किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं तो आसपास किसी दुकान के पास गाड़ी पार्क कर दें और सभी लाइटें जला दें.
रेलवे करेगा इस नई तकनीक का इस्तेमाल, तो कोहरे में लेट नहीं होंगी ट्रेनें
कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें खयाल
1- अपनी कार में फॉग लाइट जरूर लगवाएं. कई लोग इस बात को हमेशा नजरंदाज करते हैं. लेकिन फॉग लाइट का फायदा यह होता है कि इससे विजिबिलिटी बढ़ जाती है.
2- गाड़ी को हमेशा नियंत्रित गति से चलाएं ताकि मौका पर पड़ने पर उसे आसानी से रोका जा सके.
3- अगर आप रोज एक ही रास्ते से निकलते हैं तो उन रास्तों में जहां पर सबसे कम विजिबिलिटी रहती है उसकी पहचान कर लें.
4- नदी और तालाब के आसपास गाड़ी की गति की बिलकुल धीमे कर लें और अपनी ही लेन में चलें.
5- अगर विजिबिलटी बेहद कम है तो कोशिश करें कि गाड़ी सड़कों पर बनी सफेद लाइन के सहारे ही चलाएं.
वीडियो : बढ़ रहा है कोहरे का प्रकोप
6- एक बात का हमेशा ध्यान रखें कभी बीच सड़क या किनारे गाड़ी न खड़ीं करें कोई दूसरा भी आपकी गाड़़ी को ठोंक सकता है.
6- अगर किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं तो आसपास किसी दुकान के पास गाड़ी पार्क कर दें और सभी लाइटें जला दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं