
संजय सिंह (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शनिवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया होगी
8 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए वोटिंग 16 जनवरी को
शुक्रवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. शनिवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया होगी. 8 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है.
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के पास कितनी है संपत्ति
संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता का राज्यसभा सांसद बनने का रास्ता साफ हो चुका है. 16 जनवरी को राज्यसभा की इन तीन सीटों के लिए वोटिंग होगी. दिल्ली में आज तक राजसभा सीटों के लिए कभी वोटिंग नहीं हुई. हर बार सत्तारूढ़ दल के ही राज्यसभा सांसद चुने जाते रहे हैं.
VIDEO : कुमार विश्वास कटप्पा
गौरतलब है कि राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने तीन नामों की घोषणा दो दिन पहले ही की थी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इन नामों की घोषणा की थी. सिसौदिया ने बताया था कि तीन राज्यसभा सीटों के लिए संजय सिंह, सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता का नाम तय किया गया. पार्टी के भीतर 18 नामों पर चर्चा हुई थी फिर 11 नामों पर गंभीरता से बात की गई. लेकिन किसी न किसी कारण से संजय सिंह को छोड़कर किसी अन्य नाम पर सहमति नहीं बन पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं