विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2017

दिल्‍ली-यूपी को 16 जनवरी तक मिल जाएंगे नए राज्‍यसभा सदस्‍य, EC ने किया चुनावी कार्यक्रम का ऐलान

चुनाव आयोग ने दिल्‍ली, त्रिपुरा और और उत्‍तर-प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाले राज्‍यसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि दिल्‍ली की तीन, त्रिपुरा की एक और उत्‍तर प्रदेश की एक सीट पर चुनाव होना है.

दिल्‍ली-यूपी को 16 जनवरी तक मिल जाएंगे नए राज्‍यसभा सदस्‍य, EC ने किया चुनावी कार्यक्रम का ऐलान
चुनाव आयोग ने दिल्‍ली, यूपी और त्रिपुरा में होने वाले राज्‍यसभा चुनाव कार्यक्रम का किया ऐलान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्‍ली, त्रिपुरा और और उत्‍तर-प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाले राज्‍यसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि दिल्‍ली की तीन, त्रिपुरा की एक और उत्‍तर प्रदेश की एक सीट पर चुनाव होना है. 

राज्यसभा से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अली अनवर 

दिल्‍ली की तीनों सीटों पर राज्‍यसभा सदस्‍यों का कार्यकाल 27 जनवरी 2018 को पूरा हो रहा है. दिल्‍ली से करण सिंह, जर्नादन द्विवेदी और परवेज हाशमी राज्‍यसभा सदस्‍य हैं. वहीं उत्‍तर-प्रदेश में की राज्‍यसभा सीट से मनोहर पार्रिकर ने दो सितंबर को इस्‍तीफा दे दिया था. त्रिपुरा की एक राज्‍यसभा सीट पर भी चुनाव होना है. 

चुनाव आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार, तीन राज्‍यों की पांच राज्‍यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी. पांच जनवरी तक उम्‍मीदवार नामांकन दाखिल कर सकता है. छह जनवरी तक नामांकन दाखिल करने वाले उम्‍मीदवारों की दस्‍तावेजों की जांच करेगी. 

नामांकन करने वाले उम्‍मीदवार आठ जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं. 16 जनवरी को पांचों सीटों पर चुनाव होगा. यह चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. 

VIDEO: हंगामे की भेंट चढ़ा राज्यसभा में सचिन का 'डेब्यू' भाषण

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: