महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 43,183 नए मामले मिले, 5 माह में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज

Maharashtra Coronavirus Cases :महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 249 और मरीजों की मौत हो गई. जो अक्टूबर 2020 के बाद से यानी 5 माह में किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 43,183 नए मामले मिले, 5 माह में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज

Maharashtra Coronavirus Cases : महाराष्ट्र में लॉकडाउन की चेतावनी सरकार पहले ही दे चुकी है

मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों (Maharashtra Coronavirus Cases) ने नया रिकॉर्ड बनाया. महाराष्ट्र में गुरुवार को भी कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई. एक मार्च से तुलना करें तो एक अप्रैल को नए मामले 6.77 गुना बढ़ गए हैं. एक मार्च को कोरोना के 6397 नए मरीज मिले थे. कोरोना वायरस (Maharashtra Coronavirus Deaths) का प्रकोप लगातार राज्य के कई शहरों में बढ़ता जा रहा है.

कई राज्यों में घुसने के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, तो कइयों में लगी दूसरी पाबंदियां

सवा साल पहले महामारी के आगाज के बाद से महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 249 और मरीजों की मौत हो गई. जो अक्टूबर 2020 के बाद से यानी 5 माह में किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.राज्य में 32,641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24,33,368 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है.

मुंबई में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8646 मरीज

इससे पहले 28 मार्च को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,414 मामले आए थे. अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमण के 8646 नए मामले मिले हैं. बीएमसी ने कहा कि कोरोना की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गई है. कोरोना से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है. शहर में अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है.

28 मार्च को मुंबई में संक्रमण के 6,923 मामले आए थे. वहीं पिछले साल पांच दिसंबर को महानगर में 18 लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, राज्य में अब तक 62,45,860 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की खुराक दी गई है. बुधवार को 2,16,211 लोगों को टीके की खुराक दी गई. टीका लेने वालों में 10,00,918 स्वास्थ्यकर्मी थे, जिन्हें पहली खुराक दी गई. वहीं, 4,79,298 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. इसी तरह अग्रिम मोर्चे के 8,78,535 कर्मियों को पहली खुराक और 2,64,659 को दूसरी खुराक दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक, तेजी से बढ़ रहा है मौत का ग्राफ