Maharashtra Coronavirus Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में हालात ऐसे हो रहे हैं जैसे वहां कोरोना का विस्फोट हो गया हो. राज्य में संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 40 हजार से भी ज्यादा संक्रमित मिले हैं जो महाराष्ट्र कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 40,414 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 2,71,3875 हो गया. शनिवार को राज्य में 35,726 नए मरीज मिले थे. वहीं 108 और मरीजों की मौत होने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 54,181 हो गई. पिछले 24 घंटे में 17,874 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 2,33,2453 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. देश के कुल मामलों का 60 फीसदी के करीब अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हो रहे हैं. राज्य में रविवार से नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
Maharashtra reports 40,414 fresh COVID-19 cases, 17,874 discharges, and 108 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) March 28, 2021
Total cases: 2,71,3875
Total discharges: 2,33,2453
Active cases: 3,25,901
Death toll: 54,181 pic.twitter.com/mcvJX8za4V
अगर केवल मुंबई की बात करें तो शहर में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है. रविवार को यहां 6923 नए मरीज सामने आए. एक दिन पहले शनिवार को भी मुंबई (Mumbai Coronavirus Cases) में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. राजधानी में शनिवार को 6123 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए थे. जबकि 12 मौतें 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड की गईं. रविवार को 8 मौतें दर्ज की गईं. मुंबई में इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या करीब 50 फीसदी यानी 3380 रही. देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केस 45,140 तक पहुंच गए हैं. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 11,649 पहुंच गया है.
मुंबई में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 6900 से ज्यादा नए मरीज आए सामने
इस बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने रविवार को कोविड टॉस्कफोर्स (Covid Taskforce) के साथ बैठक की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, लिहाजा लॉकडाउन की तैयारी करें. उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध के साथ कई अन्य तरह के अंकुश लगा दिए हैं. महाराष्ट्र में रविवार 28 मार्च रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है. लोगों के रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक समुद्र तटों पर जाने पर भी रोक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं