विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

उत्तरी सिक्किम में बर्फीली तूफान से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत

उत्तरी सिक्किम के लगनक ला इलाके में बर्फ़ीली तूफान की चपेट में आने से सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई. 14 मई को सेना का एक पेट्रोलिंग पार्टी अचानक से बर्फ़ीली तूफान की जद में आ गया.

उत्तरी सिक्किम में बर्फीली तूफान से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लगनक ला:

उत्तरी सिक्किम के लगनक ला इलाके में बर्फ़ीली तूफान की चपेट में आने से सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई. 14 मई को सेना का एक पेट्रोलिंग पार्टी अचानक से बर्फ़ीली तूफान की जद में आ गया. बर्फ हटाने वाले गश्ती दल में 17 से 18 जवान थे. तभी एकाएक बर्फ खिसकने की वजह से सभी इसमें दब गए.

बड़ी मुश्किल से लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान को छोड़कर सभी को बचा लिया गया. राहत और बचाव अभियान चलाने के बावजूद प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रोबर्ट और सापला शनमुखा नाम के सैनिक को बचाया नहीं जा सका.

वहीं, चीन और भारत के सैनिकों के बीच हाल में हुए संघर्ष पर चीन ने बीते सोमवार को सधी प्रतिक्रिया जताई. चीन की तरफ से कहा गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके सैनिक 'शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से जब यहां हाल में हुए संघर्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को ठीक तरीके से सुलझाना चाहिए.

इसे लेकर एक दिन पहले भारतीय सेना की तरफ से बयान जारी किया गया था. इसके मुताबिक इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं सीमाओं पर होती रहती हैं. झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं, ऐसे मुद्दों को प्रोटोकॉल के तहत परस्पर सहमति के साथ हल कर लिया जाता है. सेना के ईस्टर्न कमांडेंड की तरफ से नाकुला झड़प को लेकर बयान जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह घटनाएं काफी समय बाद हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com