
पुल के ढहने के बाद की तस्वीर
अहमदाबाद:
गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोद से सारोड गांव को जोड़ता पुराना पुल ढह गया। यह हद्दसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब गुजरात परिवहन निगम की बस इस पुल पर से गुजर रही थी, तब के साथ पुल ढह गया। मगर बस पुल पर से आधी निकल चुकी थी इस कारण बस टूटे हुए पुल से लटक गई थी।

अच्छी बात यह है कि इस बस में 25 लोग सवार थे, इनमें से किसी को भी मामूली चोट भी नहीं आई। यानी सबका चमत्कारिक बचाव हो गया है। अगर यह बस एक सेकंड पीछे होती तो बड़ी जान हानि हो सकती थी। वो कहते हैं न कि जांको राखे साईया मार सके न कोई।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं