विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2021

दिल्ली में कोरोना के 94 नए केस, एक्टिव केस इस साल सबसे कम स्तर पर पहुंचे

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 992 रह गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.13 फीसदी रह गई है.

दिल्ली में कोरोना के 94 नए केस, एक्टिव केस इस साल सबसे कम स्तर पर पहुंचे
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 से कम रह गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 94 नए केस दर्ज किए गए. जबकि एक्टिव केस इस साल सबसे कम स्तर पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक,दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 से कम रह गई है. यह इस साल सक्रिय मरीजों का सबसे कम आंकड़ा. राजधानी में 24 घंटे में आए 94 नए मामले सामने आए हैं. लगातार चौथे दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं. इसके साथ की संक्रमण दर 0.13 फीसदी हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,995 पर पहुंच गया है. 

CM केजरीवाल ने भारतीय डॉक्टरों के लिए 'भारत रत्न' की मांग की, PM को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 992 रह गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.13 फीसदी रह गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 7 मरीजों की मौत हुई है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,995 हो गया है. होम आइसोलेशन में 300 मरीज हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.06 फीसदी हुई है. रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 94 केस मिलाकर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,34,554 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 111 मरीज  डिस्चार्ज हुए  और कुल आंकड़ा 14,08,567 तक पहुंच गया है.

राजधानी में 24 घंटे में 75,133 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,17,84,889 पहुंच गया है. (RTPCR टेस्ट 52,856 एंटीजन 22,277). इसके अलावा कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 701 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर में पीक पर पहुंचेगी, टॉप एक्सपर्ट ने कहा 

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. पिछले एक पखवाड़े से कोरोना के दैनिक नए मामलों (Covid-19 New Cases) के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण (Corona India Update) के 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 57,477 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

दिल्ली: कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर 12 दुकानों पर कार्रवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: