कोरोना के 71 फीसदी नए मामले दिल्ली-यूपी समेत दस राज्यों में मिले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें 

10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 56,578 नए मरीज मिले हैं. कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले सामने आए हैं.

कोरोना के 71 फीसदी नए मामले दिल्ली-यूपी समेत दस राज्यों में मिले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें 

India Coronavirus Cases :भारत में रोजाना 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. 

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के 71 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा नए मामले दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे दस राज्यों से सामने आ रहे हैं. बाकी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 29 फीसदी नए मरीज मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,03,738 केस रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. इसमें शामिल अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 56,578 नए मरीज मिले हैं. कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय मंत्री का CM योगी को खत : 'मरीज भर्ती नहीं हो रहे, अधिकारी फोन नहीं उठाते, ज्यादा दाम पर उपकरण'

देश में कुल 30.22 करोड़ नमूनों की जांच अब  तक की गई है. जबकि कोरोना संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत पर बनी हुई है.
भारत में इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 37 लाख के पार पहुंच गई है. यह कोरोना के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है. 24 घंटे के दौरान इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,202 की कमी आई है.महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश में देश के 82.94 प्रतिशत एक्टिव केस हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की मृत्यु दर गिर रही है और यह फिलहाल 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 4,092 मौतें हुई हैं। इनमें से 74.93 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु 10 राज्यों में हुई हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 864 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 864 लोगों की जान गई है. इसके बाद कर्नाटक में 482 लोगों की मौत हुई है.20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 10 लाख की आबादी पर मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत (176) से कम है. जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है.देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 16.94 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में दी गई टीके की कुल खुराकों का 66.78 प्रतिशत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में ही दिया गया है.

18 से 44 साल के 17 लाख लोगों को टीका
18 से 44 वर्ष साल के 17,84,869 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है. बीते 24 घंटे में 20 लाख से अधिक खुराकें दी गई हैं. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में दूसरे देशों से मदद मिल रही है. केंद्र यह सुनिश्चित कर रहा है कि वैश्विक सहायता प्रभावी रूप से और तेजी से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वितरित की जाए. अब तक 6608 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, 3856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 14 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 4330 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी/सी पीएपी और तीन लाख से अधिक रेमडेसिविर की शीशियों की आपूर्ति की गई है या भेजी जा चुकी है.

कोरोना का कहर, सिर्फ मई महीने में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com