
Covid Vaccine: केंद्रीय गृह मंत्रालय की निगरानी में अगले माह की शुरुआत में होने जा रहे कोरोना वैक्सीन के प्रारंभिक राउंड में अन्य लोगों के साथकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के करीब 50 हजार लोगों को डोज दी जाएगी. इस संबंध में CAPF प्रमुखों से अपनी इकाइयों (units) के फ्रंटलाइनमेडिकल वर्कर्स का डाटा तैयार करने को कहा गया है.PMO की ओर कुछ दिन पहले बुलाई गई बैठक के बाद गृह सचिव अजय भल्ला की अगुवाई में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई.बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकारों और केंद्रशासित क्षेत्रों (UT) के साथ विचारविमर्श कर गृह मंत्रालय, फ्रंटलाइन वर्कर्स कोपरिभाषित करेगा जिन्हें वैक्सीन उपलब्ध होने पर डोज के मामले में प्राथमिकता दी जाएगी. मीटिंग में मौजूद रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया कि डॉक्टर और CAPF हेल्थ वर्कर्स इस लिस्ट में थे.
Pfizer के कोविड-19 टीके के विभिन्न देशों में होंगे अलग-अलग दाम
इस अधिकारी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स से संबंधित डाटा विभिन्न स्रोतों के जरिए एकत्र किया जाएगा, इसमें राज्यों और यूटी के पुलिस बल, होमगार्ड,फायर पर्सनल, सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैजेजमेंट एजेंसी के कर्मचारी शामिल होंगे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उनसे प्राथमिकता के आधार परडोज पाने वाले कर्मचारियों की पहचान करने, इसकी टाइमलाइन और आवश्यकताओं के बारे में काम करने के निर्देश दिए गए हैं. भल्ला ने CAPF प्रमुखोंसे वैक्सीन की डिलीवरी के लिए पहले से ऑर्डर (order of precedence) सबमिट करने का कहा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों, सैनिकों केलिए वांछित डोज की संख्या का अनुमान तैयार किया जा रहा है.
वैक्सीन के लिए ब्लूप्रिंट, ये है BMC का प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं