विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
नई दिल्ली: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में सोमवार रात भूकंप के झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को क्षति पहुंचने की तत्काल सूचना नहीं है।

भूकंप का केंद्र अंडमान द्वीपसमूह था और मध्यम तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप रात करीब नौ बजकर 33 मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

इससे पहले, असम के नागांव में पूर्वाह्न 11 बजकर 42 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। 2.4 किलोमीटर की गहराई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 मापी गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, अंडमान निकोबार, भूकंप का झटका, Earthquake, Andaman Nicobar