बिहार के नालंदा में प्रसाद खाकर अस्पताल पहुंचे 45 लोग

बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को प्रसाद खाने के बाद 30 बच्चों समेत 45 लोग बीमार पड़ गए. यह घटना दीप नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालबाग गांव में हुई.

बिहार के नालंदा में प्रसाद खाकर अस्पताल पहुंचे 45 लोग

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • 30 बच्चे समेत 45 लोग पहुंचे अस्पताल
  • फुड प्वायजनिंग की जताई जा रही आशंका
  • डॉक्टरों ने सभी बीमार को खतरे से बाहर बताया
नालंदा:

बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को प्रसाद खाने के बाद 30 बच्चों समेत 45 लोग बीमार पड़ गए. यह घटना दीप नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालबाग गांव में हुई. बिहारशरीफ के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने बताया कि प्रसाद खाने वाले सभी लोगों ने बाद में जी मिचलाने, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की. उन्होंने बताया कि सभी बीमारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने सभी बीमार लोगो के खतरे से बाहर होने की बात कही है. उन्होंने आशंका जताई है कि यह फुड प्वायजनिंग का मामला हो सकता है. गांव में रहने वाले एक व्यक्ति छोटे चौहान ने गुरुवार शाम अपने परिवार में एक विवाह समारोह होने पर अपने घर मे सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई थी. पूजा के बाद सुबह सभी लोगों को प्रसाद बांटा गया था. प्रसाद लेने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे. प्रसाद खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com