मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी की 2 मालगाड़ी आमने-सामने टकराने लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में एक ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. खबर मिलते ही मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. घटना के समय एक ट्रेन में कोयला भरा हुआ था और दूसरी खाली वापस लौट रही थी. दोनों ही ट्रेनें उत्तर प्रदेश के रिहंद नगर के एनटीपीसी प्लांट के लिए कोयला सप्लाई के काम लगी थीं.
मिली जानकारी के मुताबिक 13 डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा सिंगरौली से करीब सात किलोमीटर दूर घनहरी गांव के पास हुई. सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने को बताया कि जिस रेल लाइन पर हादसा हुआ है उसे नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन द्वारा कोयले को मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश लाने-ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है. एनटीपीसी ही इसका संचालन एवं प्रबंधन करती है.
उन्होंने कहा कि अब तक एक इंजन में से तीन शव निकाले जा चुके हैं और शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ये शव दो मालगाड़ी चालकों एवं एक प्वाइंट्स मैन के हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं