विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

दिल्ली में 27 जून के बाद पहली बार आए COVID-19 के 2,914 केस, अब तक 1,85,220 कुल मामले

दिल्ली (Delhi Coronavirus) की बात करें तो दिल्ली में 27 जून के बाद पहली बार आज (शुक्रवार) 2914 कोरोना केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 36,219 टेस्ट हुए.

दिल्ली में 27 जून के बाद पहली बार आए COVID-19 के 2,914 केस, अब तक 1,85,220 कुल मामले
दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 39 लाख पार हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Coronavirus) की बात करें तो दिल्ली में 27 जून के बाद पहली बार आज (शुक्रवार) 2914 केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 36,219 टेस्ट हुए. इसमें से RT-PCR टेस्ट की संख्या 8488 है और एंटीजन की 27,731. दिल्ली में संक्रमण दर 8.04 फीसदी है. रिकवरी रेट 87.39 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 10.17 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 2.43 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2914 मामले सामने आने के बाद कुल मामले 1,85,220 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4513 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 1751 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक कुल 1,61,865 लोग ठीक हो चुके हैं.

VIDEO: जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची, 10 KM साइकिल चलाकर खुद ही अस्पताल पहुंचा COVID-19 मरीज़

राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 18,842 हैं, जोकि पिछले 52 दिनों में सबसे ज्यादा हैं. 9822 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. दिल्ली में अब तक कुल 17,05,571 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. बीते दिन 2737 नए केस सामने आए थे. आज सामने आए 2914 मामले एक बार फिर दिल्ली में गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. 

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com