विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

इस साल कश्मीर में 190 आतंकी मारे गए : सैन्य अधिकारी

श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जे एस संधू यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस साल कश्मीर में 190 आतंकी मारे गए : सैन्य अधिकारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
श्रीनगर: सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि इस साल कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अब तक 190 आतंकवादी मार गिराए हैं जिनमें से अधिकतर विदेशी थे. घाटी में फिलहाल करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं. श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जे एस संधू यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल कश्मीर क्षेत्र में हमने कई सफल अभियानों को अंजाम दिया. हमने 2017 में अब तक करीब 190 आतंकियों को मार गिराया है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘मारे गए 190 आतंकियों में 80 आतंकी स्थानीय थे और बाकी 110 विदेशी आतंकवादी थे.’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में वर्तमान में करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: