छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद जिले के अंसुला गांव के 51 बच्चों समेत करीब 100 लोगों को बुधवार को विषाक्त भोजन (Food Poisoning) करने से बीमार पड़ गए. संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग की वजह से सभी को पिथौरा के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया कि सभी पीड़ितों ने अपने गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आवास पर एक समारोह में भाग लिया था. वहां भोजन के बाद सभी ने दस्त और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हं अस्पताल में दाखिल कराया गया.
स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में सभी रोगियों को स्लाइन चढ़ाया गया. घटना की सूचना पाकर जिले के कलेक्टर डोमन सिंह पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन मरीजों से मिले जो अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
सिंह ने एनडीटीवी को बताया, "हमने यहां वार्ड का निरीक्षण किया. सांकरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अधिकांश मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को भी बुलाया गया है."
कलेक्टर ने जिला अधिकारी को जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं