विज्ञापन

क्‍यों आपकी वैल्यू नहीं करते लोग, आपकी वो आदतें जिनकी वजह से दूर हो जाते हैं लोग और वेल्‍यू होती है कम

अगर आपको देखते ही कोई अपना रास्ता बदल ले या बात करने से बचने की कोशिश करे तो यह समझ लें कि आपकी कुछ आदतें ऐसे रिएक्शन के लिए जिम्मेदार है.

क्‍यों आपकी वैल्यू नहीं करते लोग, आपकी वो आदतें जिनकी वजह से दूर हो जाते हैं लोग और वेल्‍यू होती है कम
खुद को वैल्यू कैसे बढ़ाएं?

कई लोगों की पर्सनालिटी इतनी मैजिकल होती है कि हर कोई उनसे बातचीत करना और आस-पास रहना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोगों से हर कोई अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं. अगर आपको देखते ही कोई अपना रास्ता बदल ले या बात करने से बचने की कोशिश करे तो यह समझ लें कि आपकी कुछ आदतें ऐसे रिएक्शन के लिए जिम्मेदार है. ये आदतें सोशल स्पेश में आपके वैल्यू को कम करती है. अगर आप इस परिस्थिति को सुधारना चाहते हैं तो अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा जिसके लिए सबसे पहले इन आदतों को पहचानना जरूरी है.

लोग आपकी कदर क्यूँ नहीं करते - Log Kadar Nahi Karte

दूसरों की कमियां निकालना

अगर आप में दूसरों की कमियां निकालने की आदत है तो आस-पास के लोग आप से दूरी बनाना शुरू कर देंगे. इस आदत को फौरन कम करने और फिर छोड़ने की कोशिश करें. यह आदत दूसरों की नजरों में आपकी वैल्यू को कम कर सकता है.

खुद की तारीफ

हमेशा खुद के बारे में ही बातें करते रहने और दूसरों को बोलने का मौका नहीं देने वाले लोगों को आमतौर पर कोई भी पसंद नहीं करता है. अगर आप में भी हमेशा खुद से ही खुद की तारीफ करने की आदत है तो आस-पास के लोग आप से बचने की कोशिश करने लगेंगे.

Also Read: आधी रात में अचानक होने लगे दांत दर्द तो पानी में ये सफेद चीज मिलाकर करें इस्तेमाल, तुरंत मिलेगी राहत

सोशलाइज नहीं करना

इंट्रोवर्ट नेचर के लोग जल्दी किसी के साथ घुल-मिल नहीं पाते हैं. ऐसे लोगों को कई बार ईगो से भरपूर और घमंडी समझ लिया जाता है. मौजूदा दौर में सोशलाइज करने आना बेहद जरूरी है जिसे सीखा जा सकता है. सोशलाइज नहीं करने से लोग आपको घमंडी समझते हैं और एक दूरी बनाकर रखते हैं जिस वजह से सोशल सर्कल में आपकी वैल्यू कम कर देती है.

झूठ बोलना

आप ने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि झूठ के पांव नहीं होते हैं. झूठ कभी न कभी पकड़ में जरूर आता है. बात में झूठ बोलने वाले लोगों से हर कोई दूर रहना ही पसंद करता है. अगर आप में भी झूठ बोलने की आदत है तो यह जान लें कि इससे आप खुद की वैल्यू को कम कर रहे हैं.

जलन की भावना

अगर आप दूसरों की कामयाबी से जलते हैं और पीठ पीछे उनकी बुराई करते हैं तो जान लें कि ऐसी हरकतों के बाद कोई और भी आपको पसंद नहीं करेगा. दूसरों के काम का क्रेडिट लेने या पीठ पीछे बुराई करने से आप अपनी अहमियत भी कम कर देते हैं.

दूसरों की रिसपेक्ट नहीं करना

अगर आप दूसरों को रिस्पेक्ट देंगे तो बदले में आपको भी रिस्पेक्ट मिलेगा. वहीं अगर आप सामने वाले व्यक्ति को इज्जत की नजर से नहीं देखते और खराब से पेश आते हैं तो सामने वाला व्यक्ति भी आपकी इज्जत नहीं कर पाएगा. दूसरों की रिस्पेक्ट नहीं करना और उन्हें नीचे नजर से देखना एक व्यक्ति के तौर पर आपकी वैल्यू भी घटा देता है.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com