विज्ञापन

Live: क्या हम आतंकवादी है...जब राज्यसभा में उपासभति के साथ खरगे की हुई तीखी बहस

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दल आज फिर लोकसभा में हंगामा कर रहे हैं.

Live: क्या हम आतंकवादी है...जब राज्यसभा में उपासभति के साथ खरगे की हुई तीखी बहस
नई दिल्ली:

संसद में आज की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा हो रहा है. जहां लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी नहीं रुक रही वहीं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे और उपसभापति के बीच तीखी बहस देखने को मिली. लोकसभा में विपक्ष ने कल भी बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर जमकर हंगामा किया था, जिससे सदन नहीं चल पाया. आज भी सदन में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष किसी हाल पीछे नहीं हट रहा. जबकि संंसद के मॉनसून सत्र के पहले 2 हफ्ते हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. बस उन दो दिन की कार्यवाही को छोड़कर, जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा हुई. मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते के पहले दिन भी जोरदार हंगामा हुआ, जिस वजह से सदन नहीं चल पाया. 

Parliament Monsoon Session-

राज्यसभा के हंगामे पर क्या बोले किरेन रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उपसभापति को पत्र लिखा है और चर्चा के दौरान जिक्र करते हुए हमने इस पर आपत्ति जताई है. विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि सरकार ने सेना, पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों का इस्तेमाल किया है. सभापति ने स्पष्ट किया है कि किसी बाहरी सैन्य या पुलिस बल को तैनात नहीं किया गया है; बल्कि, वे सदन के मार्शल हैं. नियम के अनुसार, केवल मार्शल ही संसद में प्रवेश कर सकते हैं. मार्शल, सदस्यों और कर्मचारियों के अलावा किसी को भी संसद में प्रवेश की अनुमति नहीं है. विपक्ष ने मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाया... उन्होंने सदन की मर्यादा को कम करने और देश को गुमराह करने की कोशिश की है."

लोकसभा में भी नहीं थम रहा हंगामा

लोकसभा में भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते दिन की तरह आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही विपक्ष का हंगामा होने लगा. हालांकि कुछ वक्त तक हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलता रहा. लेकिन हंगामा नहीं रुका, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया

राज्यसभा में जब हंगामा नहीं रुका तो सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया

मुझसे ट्यूशन ले लो... राज्यसभा में क्या बोले जेपी नड्डा

विपक्ष की नारेबाजी पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि जब सच्चाई सुनने की ताकत नहीं होती तो यही होता है. कार्यवाही में खलल डालना अलोकतांत्रिक है. आपने उन घटनाओं का जिक्र किया जो सदन में बाधा डाल रहे हैं, आपने ये बताया कि जब स्पीकर बोल रहा है और मेरे बगल में कोई नारे लगाएगा तो ये लोकतंत्र नहीं है. मैं 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं मुझसे ट्यूशन ले लो मैं बताता हूं कि सदन कैसे चलता है.

Latest and Breaking News on NDTV

सदन कौन चला रहा है...जब खरगे ने उपसभापति से पूछा

नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि सीआईएसएफ जो आपने लगाया है, जिस पर उपासभपति ने उन्हें टोक दिया. इस पर खरगे ने कहा कि सदन आप चला रहे हैं या गृह मंत्री 

नेता प्रतिपक्ष खरगे ने किया गुमराह....राज्यसभा में किरेन रिजिजू

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन में मिलिट्री को लाया गया, दिल्ली पुलिस को लाया गया. मैं बताना चाहता हूं कि सदन में मार्शल ही अलाउ है और उस दिन भी मार्शल ही थे. नेता प्रतिपक्ष ने गुमराह किया है, यहां गलत तथ्य बताए आपको भी पत्र लिखा. इतने सीनियर लीडर जब गलत लेटर लिखते हैं तो उस पर क्या होना चाहिए. मैं न्यूज में भी देख रहा हूं कि ये बात दोहराई जा रही है कि मिलिट्री और पुलिस को बुलाया गया. जो कि गलत है, इस सदन की गरिमा को गिराने का काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

राज्यसभा में खरगे और उपसभापति के बीच तीखी बहस

राज्यसभा में भी नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उपसभापति के बीच तीखी बहस हो गई. खरगे ने कहा कि प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है, इसे पर किसी को क्या आपत्ति. अगर आप सीआईएसएफ को अंदर लाते हैं तो क्या हम आतंकवादी है. आप पुलिस और मिलिट्री को लाके हाउस चलाना चाहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सदन में विपक्ष पर बरसे शिवराज सिंह

विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष ये क्या तमाशा कर रहा है, सदन में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, लेकिन फिर भी विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है.

संसद में आज फिर हंगामा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार वोटर लिस्ट एसआईआर के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू किया, लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी थम नहीं रही है. इसके बावजूद फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह सवालों के जवाब दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com