विज्ञापन

सैयारा नहीं थियेटरों में पहली पसंद बनी ये फिल्म, पहले दिन थी 1.75 करोड़ कमाई, 10वें दिन पहुंची 23 करोड़

सैयारा की शोर तो आपने खूब सुन लिया लेकिन 18 दिन बाद सिनेमाघरों में 10 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म की दहाड़ देखने को मिल रही है.

सैयारा नहीं थियेटरों में पहली पसंद बनी ये फिल्म, पहले दिन थी 1.75 करोड़ कमाई, 10वें दिन पहुंची 23 करोड़
महावतार नरसिम्हा ने की 100 करोड़ पार की कमाई
नई दिल्ली:

आप सोच रहे होंगे कि सिनेमाघरों में सिनेमाप्रेमियों की पहली पसंद अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा होगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ की एक फिल्म ने सैयारा को फैंस को भुलाने पर मजबूर कर दिया है. खास बात यह है कि इस फिल्म को केवल अडल्ट या 13 प्लस लोग नहीं बल्कि 12 से कम उम्र के बच्चे भी अपने पेरेंट्स की मौजूदगी में देख सकते हैं. नहीं पहचाना हम बात कर रहे हैं कांतारा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स की पेशकश महावतार नरसिम्हा की.

महावतार नरसिम्हा का प्रमोशन इतना सुनने को नहीं मिला लेकिन 1.25 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई 10वें दिन 23 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जिसके चलते दर्शकों की पहली पसंद महावतार नरसिम्हा बन गई है. इतना ही नहीं यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी और पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर एनिमेशन फिल्म बन गई है.

10 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो महावतार नरसिम्हा ने 1.75 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन यह आंकड़ा 4.6 करोड़ तक पहुंचा. तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवे दिन 7.7 करोड़, छठे दिन 7.7 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 7.7 करोड़, नौंवे दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन 23.50 करोड़ पहुंच गया है. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 91.35 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें कन्नड़ में 2.23 करोड़, तेलुगू में 20.37 करोड़, हिंदी में 67.45 करोड़, तमिल में 1.06 करोड़, मलयालम में 24 लाख फिल्म ने कमाई हासिल की है.

बता दें, वर्ल्डवाइड महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन 100 करोड़ पार हो चुका है. जबकि फिल्म का बजट केवल 15 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म को BookMyShow पर 9.8/10, गूगल पर 5/5 और IMDb पर 9.8/10 मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com