विज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का सुपर डे: बांके बिहारी, OBC आरक्षण और निठारी कांड तक 5 बड़े मामलों में बहस

आज जिन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है वो न केवल संबंधित पक्षों के लिए अहम है, बल्कि इससे देश की कानूनी और सामाजिक दिशा पर भी असर पड़ सकता है.

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का सुपर डे: बांके बिहारी, OBC आरक्षण और निठारी कांड तक 5 बड़े मामलों में बहस
  • सुप्रीम कोर्ट आज वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन विवाद पर याचिकाओं की सुनवाई करेगा
  • मीडिया पेशेवरों के डिजिटल उपकरणों की तलाशी के लिए सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट दिशा-निर्देश तय करने पर विचार होगा
  • निठारी कांड के आरोपी सुरिंदर कोली की बरी के खिलाफ यूपी सरकार और पीड़ित परिवार की याचिका पर सुनवाई होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में आज का दिन कई अहम मामलों की सुनवाई के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इनमें वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन विवाद, मीडिया प्रोफेशनल्स के डिजिटल उपकरणों की तलाशी के दिशा-निर्देश, निठारी कांड के आरोपी सुरिंदर कोली की बरी के खिलाफ याचिका, जम्मू-कश्मीर में समयपूर्व रिहाई नीति, आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस, मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर रोक और DHFL घोटाले में धीरज वाधवानी की जमानत रद्द करने की मांग शामिल हैं. ये मामले धार्मिक, सामाजिक, और आर्थिक न्याय के साथ-साथ प्रेस की स्वतंत्रता और आपराधिक जवाबदेही जैसे मुद्दों से जुड़े हुए हैं. 

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन विवाद

सुप्रीम कोर्ट आज बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन से जुड़े मामलों पर सुनवाई करेगा. याचिकाओं में उत्तर प्रदेश सरकार के उस अध्यादेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत मंदिर का प्रबंधन एक ट्रस्ट को सौंपने की बात कही गई है. कोर्ट मंदिर के फंड और खर्चों की निगरानी के लिए एक समिति गठित करने पर विचार कर रहा है, जिसमें किसी रिटायर्ड हाई कोर्ट या वरिष्ठ जिला जज को शामिल किया जा सकता है.

मीडिया प्रोफेशनल्स के डिजिटल डिवाइस की तलाशी पर गाइडलाइंस

मीडिया पेशेवरों के डिजिटल उपकरणों की तलाशी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक अहम याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में मांग की गई है कि तलाशी की प्रक्रिया के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए जाएं ताकि प्रेस की स्वतंत्रता प्रभावित न हो. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुनवाई होगी.

निठारी कांड में सुरिंदर कोली की बरी पर यूपी सरकार की चुनौती

सुप्रीम कोर्ट आज निठारी कांड के आरोपी सुरिंदर कोली की बरी को चुनौती देने वाली यूपी सरकार और पीड़ित परिवार की याचिका पर सुनवाई करेगा. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा था, जिसमें कोली को कई मामलों में बरी किया गया था. अब एक अन्य केस में बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार ने पुनर्विचार की मांग की है.

आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस मामले में अहम सुनवाई

पश्चिम बंगाल के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर केस से जुड़ी एक इंटरवेंशन एप्लिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने इस मामले को कलकत्ता हाई कोर्ट के पास भेज दिया था. अब एक बार फिर यह मामला शीर्ष अदालत में आया है, जिससे पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर रोक के खिलाफ याचिका

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. 4 मई 2022 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण पर अंतरिम रोक लगाई थी. राज्य सरकार ने इस रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ये भी पढ़ें-: डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन नहीं, बस अपनी फिक्र! इन 5 मोर्चों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिखाया डबलगेम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com