Toothache Home Remedies: दांत का दर्द असहनीय होता है. दांतों में जमा कैविटी और गलत खानपान दातों में सड़न की वजह बनता है. दरअसल, दांतों में जब कैविटी जमने लगती है जो एक समय बाद दांत की जड़ में दर्द की वजह बन सकता है. अमूमन जब दातों में सेंसटिविटी या हल्का-फुल्का दर्द होता है तो लोग इसे नजरअंदाज करते हैं. लेकिन जब दर्द अचानक से बढ़ जाता है तो परेशानी होने लगती है. खासतौर से रात के समय में अचानक से उठने वाला दर्द असहनीय होने लगता है. ऐसे में अगर घर पर दांत दर्द की दवा मौजूद नहीं है तो ऐसे में कुछ घरेलू उपाय इस दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं दांतो का दर्द (toothache home remedies) दूर करने के घरेलु नुस्खों के बारे में.
इन घरेलू नुस्खों की मदद से दांतों के दर्द को किया जा सकता है कम (Home remedies for toothache)
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अमरूद, सेहत को फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान
1. नमक के पानी से कुल्ला करें
दांत में दर्द होने पर इसे दूर करने के लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला कर लें. इससे ओरल हाइजीन मेंटेन रहती है और एक फर्स्ट एड के रूप में भी कार्य करता है. इसके साथ ही ये दांतों में जमा गंदगी को साफ करने में भी मदद करता है और मसूढ़ों की सूजन भी कम होने लगती है.
2. फिटकरी को पीसकर लगाएं
एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर फिटकरी को पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रहने दें. उसके बाद कुल्ला कर लें. इसके अलावा गुनगुने पानी में फिटकरी के पाउडर को डालकर कुल्ला करने से भी दांतों में मौजूद बैक्टीरिया से राहत मिलती है.
हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं