
- डेल स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज के पांच विकेट लेने की भविष्यवाणी की थी.
- मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
- सिराज ने पांच विकेट झटकने के बाद स्टेन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपने मांगा. मैंने किया.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक साहसिक भविष्यवाणी की थी. छह दिन बाद, मोहम्मद सिराज ने उस भविष्यवाणी को हकीकत में बदल दिया. सिराज के लिए ओवल टेस्ट के आखिरी दिन चार में से तीन विकेट लेकर अपना पंजा जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस जीत के बाद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. व
30 जुलाई को ओवल टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले, स्टेन ने भविष्यवाणी की कि सिराज इस मुकाबले में पांच विकेट लेंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा था, "सिराज 5वें टेस्ट में पांचवां विकेट लेंगे." सिराज पहली पारी में पंजा जड़ने के करीब आ गए थे. लेकिन फिर चूक गए. सिराज ने पहली पारी में 86 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत ने इंग्लैंड को 247 रनों पर समेट दिया.
हालांकि, दूसरी पारी में सिराज ने स्टेन के शब्दों को सच साबित किया. सिराज ने दूसरी पारी में 104 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड को 367 रन पर आउट करने में मदद की. जीत के बाद, सिराज ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"आपने मांगा. मैंने किया. वास्तव में आपकी ओर से आने की सराहना करता हूं."
You asked. I delivered.
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) August 4, 2025
Really appreciate coming from you ❤️ https://t.co/aUcPV0lUPy
यह सिराज ही थे जिन्होंने तीसरे दिन स्टंप्स पहले जैक क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने अगले दिन शुरुआती सत्र में कार्यवाहक कप्तान ओली पोप को आउट किया. हालांकि, हैरी ब्रूक और जो रूट के चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी के दम पर, इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की और द ओवल में रिकॉर्ड जीत के करीब पहुंच गया था. ब्रुक ने शानदार शतक बनाया, जबकि रूट ने करियर के 39वें शतक के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया.
लेकिन चौथे दिन के आखिरी सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा ने दो ओवर में दो विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड दबाव में आ गया. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेट. सिराज ने पहले जेमी स्मिथ और फिर जेमी ओवर्टन का विकेट लेकर भारत को जीत की सुंग्ध दिलाई. फिर आखिर में उन्होंने गस ऐटकिंसन का स्टंप उखाड़ भारत को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: सिराज, आकाश, प्रसिद्ध: ओवल पर जब मिले 'तीन भाई', इंग्लैंड की शामत आई
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "आत्मसमर्पण नहीं करेंगे..." ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद गौतम गंभीर का
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं